अगर संसार के सबसे विकसित देश की बात की जाए तो जुबान पे सबसे पहला नाम अमेरिका का ही आता है. क्रिसोटोफर कोलंम्बस 1492 ईसवी में भारत को जाने वाले रास्ते खोजने के लिए समुंदरी यात्रा पर निकल पड़े. पहले दो हफते तो उन्हें भूमि बिलकुल भी नजर नही आई मगर जब वह भूमि पर पहुँचे तो उन्हें लगा कि उन्होंने भारत को खोज लिया है.